Kamla Nehru Institute of Physical and Social Sciences

Sultanpur U.P. India
(An Autonomous Institute) Affiliated to Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya U.P.
WELCOME TO KNIPSS

FiT India

*राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फ़िट इंडिया मूवमेंट फ्रीडम रन-2 के मौके पर *फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज थीम पर लोगों को किया जागरूक* *पन्त स्पोर्ट स्टेडियम बच्चों बुजुर्गों और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक* *टेबल टेनिस सुल्तानपुर( SDTTA) एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन का लिया गया सहयोग*
राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट फ्रीडम रन 2.0 के अवसर पर कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान ने टेबल टेनिस (SDTTA)सुल्तानपुर एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के सहयोग से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम, सुल्तानपुर में फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज थीम को ध्यान में रखते हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक रनिंग/ वॉकिंग, फ्री हैंड एवं स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना विकसित करने का प्रयास किया गया। फिटनेस को जीवन का अनुशासन बनाना है स्वयं के लिए इतना कर लीजिए यही आपका योगदान होगा राष्ट्र के लिए। उक्त संबोधन के साथ डॉ प्रवीण कुमार सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर ने कार्यक्रम का समापन किया।इस मौके पर मो0 सईद सह सचिव (अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर),आरिफ नियाज टेक्निकल उo प्रo (अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर),शिवगौतम (बेसिक शिक्षा परिषद) हर्षवर्धन, जीतेन्द्र शर्मा(सदस्य टेबल टेनिस), विभाककर , महेश यादव एथलेटिक्स एसोसिएशन आदि ने अपना सहयोग दिया

FIT INDIA
FIT INDIA
   
FIT INDIA
FIT INDIA
   
FIT INDIA
FIT INDIA
   
FIT INDIA
FIT INDIA
   
FIT INDIA
FIT INDIA